पंचकूला के सेक्टर 11 की एक गली में गढ्डा खोद कर खुला छोड़ दिया जाता है। गली के निवासियों ने प्रशासन सेे बार बार इस गड्ढे को भरवाने की शिकायत की है लेकिन आज तक किसी ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली हैं।
वहीं गली के निवासियों ने दो बार तो इस गढ्ढे को खुद मिलकर भरवा दिया हैं लेकिन बार बार गड्ढे खोदने के बाद खुला छोडऩे से परेशानी गली के निवासियों को होती है।
मकान नंबर 755 के निवासी दीपक सिंगला ने पंचकूला समाचार को बताया कि मेरे घर के सामने और मकान नंबर 801 बार बार गड्ढे खोदने बार बार गढ्डा खोदने को लेकर हम मोबाइल कंपनी से लेकर एमसी पंचकूला तक अपनी फरियाद लगा चुके है लेकिन किसी भी विभाग ने उनकी शिकायत पर गौर तक नहीं किया हैं।
यहां बिजली की तारें भी है जो किसी के लिए जोखिम भरी हो सकती हैं। उन्होंने मांग की है कि हमारी शिकायत पर गौर किया जाएं और इस गड्ढे को तुरंत भरा जाये।