कोरोना महामारी का खतरा अभी पुरी तरह से टला नहीं हैं। चंडीगढ़ में भले ही कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चाल धीमी पड़ गई है लेकिन अभी भी प्रतिदिन पॉजिटिव केसों के मिलने का सिलसिला जारी है। सामाजिक दूरी का पाठ तो लोग पूरी तरह भूल चुके हैं। ऐसे लोगों की लापरवाही ही शहर में तीसरी लहर लेकर आएगी।
ऐसा ही नजारा रॉक गार्डन में देखने को मिला। जहां तकरीबन तीन महीने के बाद खुले गार्डन को देखने के लिए टूरिस्टों को हजूम उतर पड़ा। ना तो किसी ने मास्क लगाए थे ना तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे।
यूटी प्रशासन की ओर से रॉक गार्डन को खोले जाने के आदेश के बाद बुधवार को पहले दिन तकरीबन 2700 लोग आएं। सुबह 10 बजे खुले रॉक गार्डन में शाम 7 बजे तक बंदद किए गए। इस दौरान टिकट काउंटर पर 77 हजार रुपये की राशि एकत्रित हुई।
कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह से तीन महीने पहले रॉक गार्डन को बंद कर दिया गया था। रॉक गार्डन के साथ सुखना लेक, खेल सेंटर, आर्ट व कल्चर से जुड़ी सभी गतिविधियों को बंद कर दिया गया था।
पिछले कुछ समय से कोविड संक्रमण दर में कमी को देखते हुए सुखना लेक और खेल परिसर को खोला जा चुका है, लेकिन रॉक गार्डन को प्रशासन की ओर से जारी आदेश के बाद बुधवार को खोला गया। रॉक गार्डन और सुखना लेक पर पहुंची लोगों की भारी भीड़ पर नजर रखने के लिए पुलिस विभाग की टीमें भी उपस्थित रहीं।
विभिन्न टीमों ने दोनों जगह 63 लोगों का चालान किया, जिन्होंने मास्क नहीं पहना था और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।