सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करना जरुरी है। इस बात को साबित कर दिखाया है पानीपत के गांव करवेडा के अवनीश छिक्कारा ने जिन्हे अब अमेजॉन कंपनी में 67 लाख रुपए का पैकेज दिया है।
दीनबंधु छोटू राम साईंस एडं टैक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी मुरथल के स्टूडेंट अवनीश छिक्कारा है। अवनीश के पिता किसान है लेकिन वे खेतीवाड़ी के साथ साथ परिवार का खर्चा चलाने के लिए ड्राइवरी का भी काम करते हैं।
अमर उजाला को इंटरव्यू में अवनीश ने बताया कि उस के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, लेकिन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी वह निरंतर परिश्रम करता रहा। यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के बाद उसके पास फीस भरने के पैसे नहीं थे, इस दौरान अवनीश के दादा जगबीर सिंह ने मदद की।
गांव में ही रहकर अवनीश ने बच्चों को पढ़ाकर अपनी फीस व कोर्स के अतिरिक्त पढ़ाई पर आने वाले खर्च को जुटाना शुरू कर दिया था। जिसके बाद अवनीश को प्रतिष्ठित कंपनी में इंटर्नशिप करने का मौका मिला ।
अवनीश को इंटर्नशिप के दौरान 2.40 लाख रुपए का प्रतिमाह का पैकेज मिला। इंटर्नशिप ऑनलाइन से हुई। जिसके बाद अवनीश का सिलेक्शन अमेजॉन कंपनी में हुआ। अवनीश को कंपनी 67 लाख का पैकेज देगी। एक वर्ष के बाद अमेजॉन अवनीश का पैकेज लगभग एक करोड़ रुपए का होगा।