रविवार को पंचकूला की बंदर घाटी में 12 साल की नाबालिग का शव मिलने के बाद अब उसके पिता का शव मिलने से मामला ओर भी पेचिदा हो गया हैं। जिसे पंचकूला पुलिस अब तक आरोपी मान रही थी । सोमवार को पंजाब पुलिस को डेराबस्सी के पास गाजीपुर गांव में रेलवे लाइन पर शव मिला हैं।
दैनिक भास्कर/ हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शव के पास ही आधार कार्ड, मोबाइल और एक शराब की बोतल मिली है। डेराबस्सी जीआरपी पुलिस की मानें तो अभी तक यह क्लीयर नहीं हुआ है कि शख्स ने खुद ट्रेन के सामने छलांग लगाई है या किसी ने उसे धक्का दिया है। वहीं डेराबस्सी जीआरपी थाना के अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि सोमवार दोपहर शताब्दी ट्रेन के सामने आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जोकि सेक्टर 19 का रहने वाला है।
घरवालों को जब मामले की सूचना दी गई तो उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी के संस्कार में गए हुए थे। फिलहाल शव डेराबस्सी सिविल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। उधर सोमवार को बच्ची का सेक्टर 6 जनरल अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सौंप दिया गया और उसके बाद परिजनों ने संस्कार किया। परिवार ने बताया था कि शनिवार को नाबालिग के पिता उसके कार से घुमाने के लिए बाहर ले गए थे।
आपको बता दें कि रविवार की सुबह पुलिस की पीसीआर पर मौजूद पुलिसकर्मी ने पेट्रोलिंग करते समय नाबालिग का शव बंदर घाटी में देखा था। इसके बाद मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक नाबालिग के माता-पिता के बीच कुछ दिनों से मतभेद चल रहा था। इस वजह से बच्ची की माता अपने मायके में थी। परिजनों की माने तो नाबालिग के पिता मानसिक तौर पर कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे।
वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि नाबालिग की हत्या गला घोंटकर की गई थी। गला घुटने के दौरान ही नाबालिग के नाक से खून भी निकला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ किए जाने का भी जिक्र किया गया है। रिपोर्ट में नाबालिग के शरीर पर 6 से ज्यादा चोट के निशान पाए गए हैं। कमर से निचले हिस्से में भी चोट के कुछ निशान भी हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से ऑफिशियल तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
चंडी मंदिर थाना एसएचओ अरविंद कंबोज ने बताया कि अब तक जांच में यह सामने आई है कि नाबालिग की गला घोंटकर हत्या हुई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। नाबालिग के पिता का शव डेराबस्सी में रेलवे ट्रैक पर मिला है। अब सारी घटना की जांच की जा रही है।