अगर आप सीटीयू की बसों में रेगुलर ट्रेवल करते हैं तो आपके लिए यह खबर राहत की है। अब आपकों पास बनवाने या रिन्यूअल के लिए संपर्क सेंटर या आईएसबीटी जाकर भागदौड़ नहीं करनी होगी। अब स्मार्ट कार्ड के जरिए इन सभी से छुटकारा मिल जाएगा।
स्कूल के स्टूडेंट्स और रोजाना सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी। दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) बसों में सफर के लिए अब रोजाना टिकट लेने का झंझट नहीं रहेगा। यानि पास रिन्यूअल के चक्कर से भी छुटकारा मिल जाएगा।
इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम प्रोजेक्ट (Intelligent Transport System Project) के तहत स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा। इस कार्ड से टिकट कैशलेस हो जाएगी। टिकट के पैसे कार्ड स्वाइप करने के बाद कट जाएंगे।
शुरुआत में कार्ड को बढ़ावा देने के लिए दस हजार स्मार्ट कार्ड फ्री में बांटे जाएंगे। बदले में केवल प्रिंटिंग चार्ज ही लिया जाएगा। इसके बाद स्मार्ट कार्ड के लिए 100 रुपये चार्ज किए जाएंगे।
ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी मनदीप सिंह बराड़ ने यह आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि अब स्पिक अपने प्रस्ताव अनुसार कार्ड तैयार करेगा।
यूजर खुद कर सकेंगे रिचार्ज
स्मार्ट कार्ड को यूजर मोबाइल फोन की तरह खुद रिचार्ज कर सकेंगे। कार्ड की सीमा पांच हजार रुपये तय की गई है। स्मार्ट कार्ड में 4900 रुपये तक रिचार्ज किया जा सकेगा। 100 रुपये स्मार्ट कार्ड का न्यूनतम बैलेंस होगा। सिक्योरिटी कार्ड फीस के तौर पर यह जमा रहेगा। कार्ड भी दो तरह के विकल्पों में उपलब्ध होंगे। कार्ड जारी करने के लिए 30 रुपये की फीस देनी होगी।
कार्ड खो जाने पर ..
अगर कार्ड गुम हो जाता है तो इसे जारी करने प्रिंटिंग चार्ज अदा करने होंगे। जांच के बाद नया कार्ड जारी कर उसका बैलेंस भी ट्रांसफर कर दिया जाएगा। अगर यूजर कार्ड वापस करना चाहता है तो ट्रांजेक्शन देने के बाद कार्ड में जितना बैलेंस होगा वह रिफंड हो जाएगा। बाद में दूसरी सर्विसेज से भी इस कार्ड को जोड़ा जा सकता है। अभी पास जारी कराने या रिन्यूअल के लिए संपर्क सेंटर या आईएसबीटी विजिट करनी होती है।