चंडीगढ़ यूटी प्रशासन ने मंगलवार को बढ़ा फैसला लेते हुए सभी यूनिवर्सिटी, कॉलेज और हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट खोलने की परमिशन दे दी है। सभी टीचिंग, नॉन टीचिंग और स्टूडेंट्स को कम से एक वैक्सीन की डोज लगानी जरूरी की गई हैं। वहीं इंस्टीट्यूट में एग्जीबिशन, शो जैसे कॉमर्शियल इवेंट को शुरू करने की भी परमिशन दे दी गई है। इनडोर में 200 लोगों या हॉल की 50 परसेंट कपेसिटी तक परमिशन होगी।
मंगलवार को पंजाब राजभवन में हुई कोविड वॉर रूम मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने आदेश जारी किए हैं। नए सेशन से चंडीगढ़ के भीतर सभी यूनिवर्सिटी, कॉलेज और हायर एजुकेशन से जुड़े इंस्टीट्यूट अगस्त 2021 से शुरू हो रहे नए एकेडमिक सेशन से खुल जाएंगे। इसमें यह शर्त लागू रहेगी कि सभी टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ और स्टूडेंट्स को कम से कम दो सप्ताह पहले वैक्सीन की एक डोज लगी होनी चाहिए।
वहीं प्रशासक ने बताया कि अगले कुछ दिनों में दोबारा से कोरोना महामारी को देखते हुए हालात की समीक्षा होगी। आप को बता दें कि शहर के हायर एजुकेशन से जुड़े इंस्टीट्यूट्स दूसरी लहर शुरू होने के पहले से ही बंद हैं। अब खुलने से पांच महीने बाद दोबारा से रौनक लौटेगी।
प्रशासन ने अब कुछ और राहत देते हुए एग्जीबिशन और शो जैसे कॉमर्शियल इवेंट की मंजूरी भी दे दी है। यह सभी एसडीएम की पहले से मंजूरी के बाद ही किए जा सकेंगे। उपलब्ध स्पेस की क्षमता के 50 फीसद या 200 लोगों को इनमें शामिल होने की छूट रहेगी। कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है।