Home » Videos » पंचकूला के सेक्टरों में डस्टबिन बने मुसीबत, बरसात शुरू होते ही घरों तक फैली बदबू

पंचकूला के सेक्टरों में डस्टबिन बने मुसीबत, बरसात शुरू होते ही घरों तक फैली बदबू

पंचकूला के गंदगी चारों ओर पसरी पड़ी हैं। सफाई व्यवस्था का इतना बुरा हाल पहला कभी नहीं देखा गया था। ऐसा लगता है कि यहां सफाई करवाए काफी टाइम हो गया है। तकरीबन हर सेक्टर में गंदगी के ढ़ेर मुंह चिढ़ाकर बोलते हैं। आवारा जानवर भी कुडे के ढेरों में आराम से मुंह मारते आपकों दिखाइ देगें। सेक्टर-12ए में लोगों के लिए घरों के पास रखे डस्टबिन मुसीबत का कारण बन गए है। बरसात के सीजन में तो अब घरों के अंदर तक बदबू आने से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा हैं।


यहां के तेज बहल ने बताया कि सेक्टर-12ए में नगर निगम ने जहां डस्टबिन रखे है, वही इतनी गंदगी पसरी हुई है कि पास से निकलना भी मुश्किल हो जाता हैं। जहां निगम ने डस्टबिन रखे हैं, वहीं पर काफी ज्यादा कूड़े का ढेर लगे हुए हैं और उन में अवारा जानवर मुंह मार कर बिखेर रहें हैं। उन्होनें बताया कि लोगों ने कई बार निगम अधिकारियों को शिकायत भी दी, लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई होती नहीं दिखाई दे रही। हालांकि लोगों की शिकायत के बाद एक या दो दिन तक जरूर सफाई होती है। लेकिन उसके बाद फिर से गंदगी के ढ़ेर लगने शुरू हो जाते हैं।

वहीं पंचकूला के ही समीर मलहोत्रा ने अवारा जानवरों का सडक़ों पर घुमते हुए वीडियों बनाकर बताया कि सडक़ों पर लावारिस पशु घूमते रहते हैं। इन लावारिस पशुओं के कारण सडक़ पर हादसे होने के पूरे चांस बने रहते हैं। उन्होंने वीडियों बनाकर एमसी पंचकूला को भी टैग किया हैं।


वहीं अमितेज गुप्ता ने भी सेक्टर-6 में टोपरी पार्क में डस्टबिन के बाहर बिखरे कुडे को देख कर चिंता जताई हैं उन्होंने ने भी एमएलए ज्ञान चंद गुप्ता को फोटो टैग किए हैं।

अमित राणा ने भी सेक्टर 20 के पेट्रोल पंप के पास कचरे के ढेर के कारण आसपास के घरों में बदबू फैल जाती है। जब भी बरसात होती है तो उसके बाद कई दिनों तक बदबू के कारण लोगों को परेशान होना पड़ता है। बरसात से डस्टबिन के आसपास पूरी सडक़ पर पानी भर जाता है।