Home » Punjab » सिद्धू को ‘कैप्टन’ मानने को तैयार हुए अमरिंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते वक्त रहेंगे मौजूद

सिद्धू को ‘कैप्टन’ मानने को तैयार हुए अमरिंदर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालते वक्त रहेंगे मौजूद

पंजाब कांग्रेस के अंदर चल रही खींचतान के बीच अब ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य कांग्रेस का ‘कैप्टन’ मान लिया है। कहा जा रहा है कि अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और शुक्रवार को जब सिद्धू औपचारिक रूप से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालेंगे तब अमरिंदर सिंह भी वहां मौजूद रहेंगे। न्यूज एजेंसी ‘ANI’ ने सूत्रों के हवाले बताया है कि शुक्रवार को जब पंजाब कांग्रेस के नए चीफ नवजोत सिंह सिद्धू औपचारिक रूप से ऑफिस ज्वायन करेंगे तब वहां मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी मौजूद रह सकते हैं।

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागड़ा ने साफ किया है कि कैप्टन को सिद्धू के पदग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा। कुलजीत सिंह नागड़ा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘हरीश रावत ने साफ किया है कि वो कार्यक्रम में आएंगे। पार्टी के और कौन-कौन से नेता कार्यक्रम में आएंगे इसकी पुष्टि होते ही हम मीडिया को इसकी जानकारी देंगे।’ नवजोत सिंह सिद्धू के पदग्रहण समारोह को लेकर हरीश रावत ने कहा कि ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेए प्रदेश अध्यक्ष का कल स्वागत करेगी। कांग्रेस के सांसद मौजूद रहेंगे।’

इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा सीएम अमरिंदर सिंह को 23 जुलाई को आने के लिए जल्द न्योता भेजे जाने की खबर सामने आई थी। इस आमंत्रण पत्र पर पार्टी के 65 विधायकों के हस्ताक्षर थे। यह भी बताया जा रहा है कि सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत को भी कार्यक्रम में आने का निमंत्रण भेजा था। हरीश रावत ने इस कार्यक्रम में आने को लेकर अपनी हामी भी भर दी है। इस पदग्रहण समारोह कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के भी आने की संभावना है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक तौर से पुष्टि नहीं की गई है।