सावधान!! अगर आपको किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आए तो आप उसे मत उठाएं । नहीं तो आप को 69 साल के बुजुर्ग पंचकूला निवासी की तरह परेशान होना पडेगा। आज कल ब्लैकमेलिंग के नाम पर लोगों को ठगने का नया ट्रेंड चला हुआ है।
जिसका शिकार पंचकूला सेक्टर-20 निवासी बिजनेसमैन केसी राणा हुए हैं। 69 साल के बुजुर्ग केसी राणा का चंडीगढ़ में अच्छा खासा बिजनेस है। कुछ दिन पहले उन्हें एक महिला ने उन्हें वीडियो कॉल की और बात करते करते एकदम से न्यूड़ हो गई। फिर उसने राणा को बदनामी और कार्रवाई का डर दिखाकर अपने साथियों के साथ मिलकर तकरीबन 16 लाख रुपए ले लिए। बाद में शिकायत करने पर आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पहले फेसबुक पर बात की, फिर वॉट्सएप नंबर मांगा..
दैनिक भास्कर की रिपार्ट में केसी राणा ने बताया कि उन्हें करीब दो महीने पहले निशा नाम की महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। उन्होंने कुछ दिन बाद रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। जिसके बाद महिला फेसबुक मैसेंजर पर बातचीत करने लगी और वॉट्सएप नंबर मांगने लगी। शुरुआत में शिकायतकर्ता ने वॉट्सएप नंबर देने से मना कर दिया, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने महिला को अपना वॉट्सएप नंबर दे दिया।
जून के पहले हफ्ते में केसी राणा चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित अपने ऑफिस जा रहे थे। तभी आरोपी महिला ने वीडियो कॉल की, जिसमें वह बात करते करते एकदम से न्यूड थी। महिला को आपत्तिजनक हालत में देखकर बुजुर्ग घबरा गए और उन्होंने कुछ सेकंड बाद ही वीडियो कॉल काट दी।
कुछ देर बाद ही महिला शिकायतकर्ता को फोन कर पैसे की डिमांड की। जिसमें धमकाया गया कि पैसा नहीं दिए तो फेसबुक में सभी रिश्तेदारों और फे्रंड्स को आपत्तिजनक फोटो वायरल कर देगी। महिला ने बुजुर्ग के कुछ फेसबुक फे्रंड्स को आपत्तिजनक फोटो भेज भी दिए। इसके बाद डरकर बुजुर्ग ने महिला के खाते में 4 जून को 42 हजार रुपए जमा करवा दिए।
7 जून को दिल्ली क्राइम ब्रांच अफसर का फोन आया…
शिकायतकर्ता केसी राणा के मोबाइल पर 7 जून 2021 को गौरव मल्होत्रा नाम के शख्स का फोन आया। उसने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर बताया और बताया कि एक महिला के साथ आपत्तिजनक फोटो होने की शिकायत क्राइम ब्रांच में आई है। यू ट्यूब पर भी वीडियो अपलोड है। यू ट्यूब से वीडियो डिलीट करवाने और मामला दबाने के लिए यू ट्यूब के अधिकारी राहुल शर्मा से मिलकर बात करों।
यूट्यूब से वीडियो डिलीट करने के लिए मांगे 1.63 लाख रुपए…
खुद को यू ट्यूब का अफसर बताने वाले राहुल शर्मा ने बुजुर्ग से कहा कि वीडियो डिलीट हो जाएगी, लेकिन 1.63 लाख रुपए देने होगें। बुजुर्ग ने 7 जून को चार अलग-अलग ट्रांजेक्शन से खाते में ये पैसे जमा कर दिए। फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी गौरव मल्होत्रा ने दोबारा से कॉल की और पैसों की डिमांड करने लगा। बदनामी के डर से शिकायतकर्ता ने आरोपी के खाते में सात अलग-अलग ट्रांजेक्शन में करीब 14 लाख रुपए जमा करवा दिए।
डिप्रेशन में आकर 14 जून को ऑफिस में सुसाइड करने की सोची
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर बुजुर्ग तनाव में आ गए थे। उन्होंने 14 जून को चंडीगढ़ सेक्टर-17 ऑफिस में सुसाइड करने की सोची। लेकिन इससे पहले ही घरवालों ने उनसे परेशान रहने की बात पूछी।
इस पर बुजुर्ग ने पूरी सच्चाई बता दी। इसके बाद ही सेक्टर-20 थाने में शिकायत दी गई।