Home » Uncategorized » वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने देश को दिलाया पहला सिल्वर मेडल

वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने देश को दिलाया पहला सिल्वर मेडल

खेलों के महाकुम्भ कहे जाने वाले ओलंपिक्स की शुरूआत हो गई है। इस साल ओलंपिक खेल कोरोना के साए के बीच हो रहे हैं। ओलंपिक में मीराबाई चानू का नाम सबसे आगे है. मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग में भारत की तरफ से दावेदारी पेश की और पहला सिल्वर मैडल जीत लिया है।

बता दें कि चानू से पहले सिडनी ओलंपिक 2000 कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में भारत को ब्रॉन्ज़ मैडल दिलाया था । कर्णम मल्लेश्वरी ने उस वक्त कुल 240 किलोग्राम भार उठाया था । वह स्नैच श्रेणी में 110 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 130 किलोग्राम भार उठाते हुए ओलंपिक ब्रॉन्ज़ मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं ।

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतने वाली मीराबाई चानू को माननीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्विटर के जरिए बधाई दी।