Home » Videos » पिंजौर:सेक्टर 30 की खुबसुरती के साथ समस्याओं की भरमार, मिलीपेड से लोग परेशान

पिंजौर:सेक्टर 30 की खुबसुरती के साथ समस्याओं की भरमार, मिलीपेड से लोग परेशान

पंचकूला के पिंजौर-कालका अर्बन कम्पलेक्स के सेक्टर 30 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से 900 प्लाट्स का सेक्टर तो बसा दिया है लेकिन लोगों की बेसिक प्रोबल्म्स की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं। नए बसाये सेक्टर में जंगली जानवर बेखोफ हो कर सडक़ों पर घुमते नजर आ सकते है तो वहीं आवारा जानवरों की भी गलियों में खुब भरमार है।

इसी सेक्टर की अंजू भुरिया ने बताया कि उनके घर में बरसात के दिनों में मिलीपेड (तेज चलने वाले लाल कीडें) परेशान कर रहे है। कई दिनों से घर में मौजूद छोटे बच्चे घर में फ्लोर पर चलने से इतरा रहे है। वहीं इन मिलीपेड को रोकने के लिए कोई भी तरीका काम नहीं कर पा रहा है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि एचएसवीपी ने नया सेक्टर बनाने में कोई कमी नहीं रखी है लेकिन उन्हें सेक्टर निवासियों की मुसीबतों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए।