पंचकूला में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही खडक़ मंगोली में एक नया मामला सामने आया है। सीएमओ डॉ. मुक्ता कुमार ने बताया कि महिला तकरीबन दस दिनों से बुखार और अन्य बीमारियों से पीडि़त थी और उसे भर्ती करवाने के दौरान ही मौत हो चुकी थी।
पंचकूला में संक्रमण से रिकवरी की दर अब 98.74 फीसदी पहुंच गई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट .09 फीसदी पहुंच चुका है।
आप को बता दें कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से 376 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 जुलाई तक पंचकूला में 375 मौतें दर्ज हुई थी। बीस दिन के बाद जिले में ऐसा मामला सामने आया हैं। अब तक जिले में 40306 लोग प्रभावित हुए हैं। इसमें पंचकूला के 30635 व्यक्ति शामिल हैं। कोरोना संक्रमण से रिकवर करने वालों की संख्या अब 30250 हो चुकी है।
वहीं सीएमओ डॉ. मुक्ता कुमार ने बताया कि जिले में 1075 लोगों के सैंपल लिए गए थे। अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 382176 लोगों की सैंपलिंग की गई।