पंचकूला के सेक्टर 18 की 8 साल की वैष्णवी गुप्ता ने अब एक ओर रिकार्ड बनाकर सबको हैरत में डाल दिया है। आपको बता दें कि वह थर्ड स्टैण्डर्ड की स्टूडेंट हैं। इस उम्र में उसके रिकार्ड देख कर हर कोई हैरत में पड़ जाता है।
इससे पहले वह गूगल गर्ल के नाम से जानी जाती थी, जिसके बाद उसने एक मिनट में 207 बार घुमाकर उसने हूला हुप्स गर्ल के नाम से पहचान बना ली थी। अब उसने हूला हुप्स करते हुए महज 15 सेकेंड में 50 सीढियों को चढक़र एक नया विश्व रिकार्ड कायम किया है। यह रिकार्ड उसने माता मंसा देवी मंदिर परिसर की सीढियां पर बनाया है। जिसके लिए उसे इंटरनैशनल बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कर सम्मानित भी किया गया है।
8 Years Vaishnavi Gupta from Panchkula again made a record in HULA HOOP…. pic.twitter.com/KWmvU1I098
— Panchkula Samachar (@pklsamachar) July 27, 2021
वहीं वैष्णवी के पिता सुमित गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनकी 8 साल की बेटी वैष्णवी की मां ने इसकी प्रतिभा को पहचाना हैं जिसके बाद उसे ट्रेनिंग करवाई और वह वयव रिकार्ड तोडऩे में सफल हो पाई है। आप को बता दें कि वैष्णवी की जनरल नॉलेज भी अच्छी है। उसके माता पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी ओलंपिक तक इस खेल में गोल्ड मेडल जीते।