Home » Others » जीरकपुर-बलटाना पीर बाबा रोड़ मार्केट की सड़क जगह-जगह से टूटी, लोगों को भारी दिक्कत

जीरकपुर-बलटाना पीर बाबा रोड़ मार्केट की सड़क जगह-जगह से टूटी, लोगों को भारी दिक्कत

जीरकपुर के साथ बलटाना के सभी वार्डों अथवा मार्केट में सड़क की हालत दिन प्रति दिन बिगडती जा रही है। मानसून की पहली बरसात से शहर में जगह-जगह टूटी सड़कों और गड्ढों में वाहनों के फंसने और लोगों के घरों के आगे गलियों में जाम कई फुट पानी से लोगों को भारी दिक्कत हुई।

सिर्फ 50 कदम की दूरी पर सड़क पूरी तरह से डेमेज़ है। व्हीकल्स चलाते समय गड्ढे से बचने के चक्कर में अक्सर खुद को चोट लगा लेते हैं। यह समस्या हर जगह की है चाहे वह मेन रोड हो या कॉलोनी के अंदर की सडके व गलियां हों।

 

 

लोगों को सड़कों पर आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा और बहुत से लोगों के वाहन सड़कों पर बने गड्ढों में फंसने से नुकसान हुआ। लोगों के चलने के लिए सड़क बची ही नहीं है। बरसात के मौसम में तो यहां समस्या और भी गंभीर हो जाती है। जगह-जगह सड़क पर बारिश का पानी भरने से सड़क का पता ही नहीं चल पाता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है।

नगर परिषद इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं देते। इतना ही नहीं रेजीडेंशियल एरिया के अंदर मार्केट की सड़क हो या कालोनी की, जिसको भी वॉटर सप्लाई का कनेक्शन लेना होता है वह अपनी मर्जी से सड़क को तोडक़र अपनी लाइन डलवा लेता है और काम करने वाले ठेकेदार काम होने के बाद सड़क को टूटी-फूटी हालत में छोड़ देते हैं ।

Image

 

जिसके चलते आम लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सड़क तोडक़र पाइपलाइन डालने वालों के खिलाफ नगर परिषद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

 

यहां पीरबाबा रोड स्थित नीलकंठ एनक्लेव के रैजीडेंट्स रोशन लाल वालिया, अमित कुमार, विक्रम रावत, विशालिनी, कुलदीप तथा हरमिलाप नगर फेस-2 निवासी पवन धीमान, राजकुमार राजू, जगमोहन, राजेश काम्बोज, नीरज कुमार, निर्मल सिंह, कृष्ण कुमार, मनीष पाल आदि का कहना है कि यदि शीघ्र ही सड़क की हालत पर संज्ञान नहीं लिया गया तो मजबूरन सड़क पर आकर प्रदर्शन करेंगे।