Home » Others » पिकाडली माफिसो लॉंज ने परोसा हुक्का, तीन दिन के लिए हुआ सील

पिकाडली माफिसो लॉंज ने परोसा हुक्का, तीन दिन के लिए हुआ सील

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ट्राइसिटी में लगाई गई पाबंदियां अब पूरी तरह हटा दी गई हैं। चंडीगढ़ तो पूरी तरह से ओपन हो गया है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि लापरवाही बढ़ाकर कोरोना की तीसरी लहर को न्योता दिया जाए। इसी तरह चंडीगढ़ में कोविड-19 गाइडलाइन के तहत लोगों को रोजगार, व्यापार सहित पर्यटक स्थल, पब, बार-डिस्कोथेक सहित अन्य जगह छूट दी गई है।

बावजूद शहर के क्लब, बार, डिस्कोथेक सहित रेस्टोरेंट संचालकों की मनमानी भी शुरू हो गई। चंडीगढ़ के सेक्टर-34ए स्थित पिकाडली मॉल स्थित माफिसो लाउंज को तीन दिन के लिए सील कर दिया है। एसडीएम (साउथ) रूपेश कुमार ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की। एसडीएम के निर्देश पर लाउंज संचालकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए यूटी प्रशासन ने शहर के सभी बार, क्लब और थिस्कोथेक में हुक्का परोसने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।

नियमों के मुताबिक डिस्कोथेक-बार और क्लब में हुक्का परोसने पर पाबंदी है, लेकिन लेट नाइट हाई वॉल्यूम में डीजे पार्टियां हो रही हैं। पिछले 10 दिनों के रिकार्ड में एरिया एसडीएम सहित संबंधित थाना पुलिस ने तकरीबन चार से पांच क्लब-डिस्कोथेक में रेड कर कानूनी कार्रवाई की है। इसमें मैनेजर, मालिक, कर्मचारियों की गिरफ्तारी के साथ एसडीएम के आदेश पर सील भी किया गया है।

इससे पहले मनीमाजरा स्थित नेस्कैफे कॉमन रूम क्लब के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।