पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुँची भारतीय हॉकी टीम को मुबारकबाद देते हुये कहा कि हम स्वर्ण पदक के बहुत करीब पहुँच गए हैं।
टोक्यो ओलंपिक में हॉकी टीम की ब्रिटेन के विरुद्ध जीत के बाद किये अपने दो टवीटस में उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम द्वारा ओलंपिक में दिखाए शानदार प्रदर्शन से भारतीय पुरुष हॉकी टीम 1980 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुँची है। हम ओलंपिक स्वर्ण पदक के करीब पहुँच चुके हैं। ओलंपिक में खेल रहे पंजाब के 11 खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर हमें मान है।’’
An outstanding display of skill on field by #TeamIndia #Tokyo2020 #Olympics
Indian men’s #hockey team in #Olympic top 4 after 41yrs. Inching closer to securing a medal.
11 players from #Punjab #Ind #TokyoOlympics2020. We are proud of you #GoForGold@capt_amarinder @Media_SAI pic.twitter.com/sLuWg7b4CR
— Rana Gurmit S Sodhi (@iranasodhi) August 1, 2021
ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुँची भारतीय हॉकी टीम को राणा सोढी द्वारा मुबारकबाद
इसी तरह दूसरे टवीट में राणा सोढी ने कहा, ‘‘ ओलंपिक की चोटी की 4 टीमों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पहुँचना गर्व वाली बात है।’’ उन्होंने कहा कि आज के मैच में भी तीनों ही गोल पंजाब के खिलाडिय़ों ने किये और इनसे आगे भी हमें बहुत उम्मीद है।
खेल मंत्री ने भारतीय हॉकी टीम को 3 अगस्त को बेल्जियम के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भी शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि बेल्जियम को पहले भी हरा चुकी भारतीय हॉकी टीम विजेता बन कर उभरेगी।
बता दें कि राणा गुरमीत सिंह सोढी ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रही भारतीय हॉकी टीम की तरफ से स्वर्ण पदक जीतने पर पंजाब के हर खिलाड़ी को व्यक्तिगत तौर पर 2.25 करोड़ रुपए के इनाम से सम्मानित किया जायेगा।