पंचकूला में रविवार की रात को पुलिस की ओर से नाइट डोमिनेनशन अभियान चलाया गया। इस दौरान सिटी में ड्रंकन ड्राइविंग सहित 53 नाके लगाकर व्हीकल्स की जांच की गई। जिसमें कुल मिलाकर 1610 वाहन जांचे गए। इसमें 48 वाहनों के चालान कर पांच वाहनों को इंपाउंड किया गया।
वहीं हरियाणा पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया था। जिसमें पंचकूला पुलिस कमिशनर सौरभ सिंह और पुलिस कमिशनर मोहित हांडा की अगुवाई में कमान संभाली गई। इस दौरान 31 जुलाई को रात 10 बजे से 1 अगस्त को सुबह 4 बजे तक अभियान चला । जिस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों की नाकेबंदी की गई।
Glimpses of #HaryanaPolice special night domination drive to control crime pic.twitter.com/blPrt6yGvJ
— Haryana Police (@police_haryana) August 2, 2021
अमर उजाला की रिपोर्ट मुताबिक पंचकूला पुलिस की ओर से होटल, धर्मशाला, सराय, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैंक एटीएम को भी चेक किया गया। इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की गई। नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस भी गश्त व नाकेबंदी अभियान में शामिल थी।
नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने कुल 1610 वाहनों को चेक किया। इसमें टू-व्हीलर 445, फोर व्हीलर 745, लाइट व्हीकल 166, हैवी व्हीकल में 254 वाहनों को चेक किया गया। इसमें 48 वाहनों के मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान किए गए। इसके साथ चेकिंग के दौरान 5 वाहनों को इंपाउंड किया गया।
इसके अलावा कोविड-19 के तहत मास्क का प्रयोग ना करने वाले 43 लोगों का चालान किया गया तथा इसके साथ ही ड्रंकन ड्राइविंग का नाका लगाकर तीन लोगों का चालान किया गया।