चंडीगढ़ में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और पूरे शहर में जम कर बारिश भी हो रही है। रविवार को मौसम साफ रहा लेकिन आज सुबह तेज बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली।
मौसम विभाग के अनुसार आज भी शहर में हल्की बारिश होने के आसार बने हुए हैं जिसके चलते मौसम खुशनुमा बना रहेगा। इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि 3 या 4 अगस्त को राजस्थान और झारखंड के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है। जिसके बाद मानसून को एक स्ट्रॉन्ग वेदर सिस्टम मिलने के आसार बन रहे हैं, जिसके बाद अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसी बीच चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाईजरी जारी कर आज चंडीगढ़ में भारी बारिश होने की बात कही हैं। पुलिस ने लोगों को घर के अंदर रहने और भारी बारिश में वाहन चलाने से बचने की सलाह दी है।
#TrafficAdvisory
The General public is being informed that it is raining heavily in Chandigarh today. hence Citizens are being advised to stay indoors as much as possible and avoid driving in heavy rain.#StaySafe#WeCareForYou— Chandigarh Traffic Police (@trafficchd) August 2, 2021
आप को बता दें कि रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा रहा। आज सुबह से बादल छाए हुए है। आज दिन का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है।
पंजाब और हरियाणा के साथ ही पहाड़ों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है। इस वजह से शहर में पिछले 4 दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। वहीं 1 से 4 अगस्त से एक बार फिर भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। विभाग के अनुसार चंडीगढ़ में अभी मानसून एक्टिव है और आने वाले दिनों में तेज बारिश हो सकती है।