Home » Others » आज हॉकी में ट्राईसिटी की बेटियों पर टिकी रहेगी नजर, मैच शुरू होगा दोपहर 3.30 बजे

आज हॉकी में ट्राईसिटी की बेटियों पर टिकी रहेगी नजर, मैच शुरू होगा दोपहर 3.30 बजे

टोक्यो ऑलंपिक्स में आज भारत की वूमन हॉकी टीम अर्जेंटीना के साथ सेमीफाइनल खेलेगी। ट्राईसिटी वासियों की नजर इस मैच पर लगी रहेगी क्योंकि मोहाली के नयागांव की रीना खोखर और मोनिका मलिक इस टीम का अहम हिस्सा हैं।

हालांकि रीना खोखर अभी तक मैच नहीं खेला हैं लेकिन आज उम्मीद है कि उसे भी आज गेम में उतारा जा सकती हैं। इस बार पहली बार हुआ है कि भारत की वूमन हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। अगर टीम ये मैच जीत जाती है तो ओलंपिक्स में भारत का सिल्वर मेडल तो पक्का है।

परिवार वालों की फिंगर्स क्रॉस्ड

मोनिका मलिक के पिता तकदीर सिंह मलिक चंडीगढ़ पुलिस में एएसआई है । बताते हैं कि उनकी बेटी ने मैच के लिए काफी मेहनत की है। टीम की सभी खिलाड़ी भी जीजान से खेल रही हैं। उन्होंने कहा कि परमात्मा चाहेगा तो भारत ये मैच जीतकर फाइनल में जरूर जाएगा।

वहीं रीना खोखर भी नयागांव में रहती है और उसके पिता जसपाल खोखर बीएसएफ से रिटायर्ड हैं। वे बेहद खुश हैं कि टीम आज सेमीफाइनल खेल रही है। बता दें कि रीना भारतीय हॉकी टीम में डिफेंडर के तौर पर खेलती है और उसका खेल काफी तेजतर्रार होता है। उन्होंने बताया कि रीना ने ओलिंपिक में जाने से पहले अपनी खुराक, फिटनेस और चोटों से बचने का पूरा बचाव किया था।