Home » Others » ट्राईसिटी में फिर से पांव पसरने लगा कोरोना, पंचकूला व मोहाली में 5-7 नए केस

ट्राईसिटी में फिर से पांव पसरने लगा कोरोना, पंचकूला व मोहाली में 5-7 नए केस

ट्राईसिटी में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद बढऩे लगा है। बुधवार को ट्राईसिटी में 12 केस मिले है। वहीं पंचकूला में 5 केस तो मोहाली में 7 केस मिले है। जबकि चंडीगढ़ में कोई भी नया केस नहीं मिला है।

पंचकूला जिले में बुधवार को कोरोना पॉजिटिव 5 नये मामले सामने आये हैं। इनमें पंचकूला के 4 मामले हैं। एक सेक्टर 15 का और तीन मामले सेक्टर 20 के हैं। यहां अब तक 40321 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इनमें पंचकूला जिला के 30647 केस हैं। एक्टिव केसों की संख्या बढक़र 12 हो गई है जबकि 30259 लोग ठीक हो चुके हैं।
अब तक 376 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को 665 लोगों के सैंपल लिये गये।

अब तक कुल 389705 सैंपल लिये जा चुके हैं। रिकवरी रेट 98.73 और पॉजिटिविटी रेट 0.60 प्रतिशत है। जिला में आज कोरोना से बचाव के लिये 32 सरकारी और 4 प्राइवेट संस्थानों में 3716 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 1593 को दूसरी डोज लगाई गई।

अब तक 416607 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सीएमओ डॉ. मुक्ता कुमार ने बताया कि बचाव बेहद आवश्यक है। इसलिए मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें।

मोहाली जिले की बात करें तो बुधवार को कोविड-19 के 7 पॉजिटिव नये मामले सामने आए हैं जबकि 9 मरीजों ने कोविड को मात दी है। बुधवार को कोविड के एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

हेल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 68468 पहुंच गया है। बुधवार को कोरोना पॉजिटिव आए मामलों में मोहाली से एक केस, खरड से 3 बनूड से एक ढकोली से 2 केस शामिल है। जिले में अब तक कुल 68468 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 67379 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 32 मामले एक्टिव है। जबकि मरने वालों की संख्या 1057 हो गई है।

बुधवार को चंडीगढ़ में एक भी कोरोना पाजिटिव केस नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग यूटी ने पिछले 24 घंटों में जिन 1498 मरीजों के सैंपल लिए थे उनमें से एक की भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई। वहीं, 6 मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था। बताया गया कि 3 मरीजों को आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया। मौजूदा समय में सिर्फ 31 संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है।