Home » Corona Virus » मोहाली में अब तक जारी है टैंपरेरी टीचर्स एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन

मोहाली में अब तक जारी है टैंपरेरी टीचर्स एसोसिएशन का धरना प्रदर्शन

मोहाली में लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे टीचर्स ने बुधवार को विद्या भवन के गेट बंद कर दिए। पुलिस ने टीचर्स को गेट बंद करने से रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन टैंपरेरी टीचर्स गेट बंद करने में कामयाब हो गए। एजुकेशन डिपार्टमेंट और एजुकेशन बोर्ड के कर्मचारियों को अंदर नहीं जाने दिया गया। आप को बता दें कि कई वर्षों से बेहद कम सेलरी पर काम कर रहे विभिन्न वर्ग के रॉ टीचर्स यूनियन के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।

संघर्ष के दौरान टैंपरेरी टीचर्स को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज का सामना करना पड़ा। वहीं पंजाब सरकार ने हाल ही में टैंपरेरी टीचर्स की मांगों को लेकर चर्चा भी की है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकाला है।

मुख्यमंत्री के ओएसडी कैप्टन संदीप भी दो बार हड़ताल पर गए और टीचर्स को आश्वासन दिया था कि कुछ दिनों में उनका मामला सुलझा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हुआ है।

वहीं टीचस एसोसिएशन ने पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू के आवास का भी घेराव किया था। पिछले कुछ समय से सिख भवन के सामने धरना दे रहे रॉ टीचर्स यूनियन ने सरकार द्वारा मांगों को मानने से इनकार करने का विरोध किया है। सरकार के साथ कई दौर की बैठकों में कुछ दिन इंतजार करने को कहा गया। सरकार को आश्वासन दिया गया कि उसकी मांगों को पूरा किया जाएगा, लेकिन आज तक सरकार की ओर से कोई समाधान नहीं निकला है।

इसी का नतीजा है कि शिक्षकों ने पंजाब कैबिनेट मंत्री के घर की घेराबंदी कर दी थी। इस मौके पर पुलिस अजमेर सिंह औलख और गगन अबोहर समेत कई टीचर्स को गिरफ्तार कर अलग-अलग थानों में ले गई। टैंपरेरी टीचर्स को बाद में पुलिस ने रिहा कर दिया ।