Home » Videos » ट्राईसिटी का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम पंचकूला में तैयार, लागत 9 करोड़ रुपए

ट्राईसिटी का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम पंचकूला में तैयार, लागत 9 करोड़ रुपए

पंचकूला में ट्राईसिटी का सबसे बड़ा ऑडिटोरियम बनकर तैयार हो चुका है। आप को बता देें कि यह ऑडिटोरियम कोई ओर नहीं बल्कि पंचकूला का इंद्रधनुष ऑडिटोरियम है। इसे लगभग 9 करोड़ रुपए की लागत से रेनोवेट किया गया है।
क्या किया गया है इसमें रैनावेट-
इस ऑडिटोरियम में सीटों की संख्या भी पहले के मुकाबले बढ़ाई गई है। ऑडिटोरियम हॉल में रेनोवेशन से पहले 1270 सीटें थी। ऐसे में 55 सीटों का और इजाफा किया गया है।
इसके अलावा ऑडिटोरियम की दूसरी मंजिल पर कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाया गया । ऑडिटोरियम की दूसरी मंजिल पर तैयार कॉन्फ्रेंस हॉल में 150 लोगों के लिए सीटिंग की व्यवस्था है।
स्टेज को बेहतरीन तरीके से एलईडी लाइटों तैयार किया गया है और बेहतरीन साउंड इफेक्ट से सजाया गया है। अब हॉल में 1325 सीटों के साथ दीवार में एलईडी लाइटिंग सिस्टम भी लगा है।
चंडीगढ़ के एलांते मॉल की तरह इस ऑडिटोरियम की दीवारों पर इटेलियन टाइलें लगाई गई है।
अब इस ऑडिटोरियम का 75 हजार रुपए एक दिन का किराया होगा, इसमें जीएसटी चार्ज अलग से शामिल होगा। यदि कोई प्रोग्राम के लिए बुक करता है तो आपको 20 हजार रुपए रिफंडेबल सिक्योरिटी मनी के साथ पार्किंग के लिए 20 हजार रुपए अलग से देने होंगे। एचएसवीपी की वेबसाइट पर लोग ऑनलाइन बुकिंग करवा सकेंगे।
कॉन्फ्रेंस हॉल का एक दिन का चार्ज 15 हजार और जीएसटी चार्ज अलग से है। 10 हजार रिफंडेबल सिक्योरिटी मनी देनी होगी।