जीरकपुर में एक कपंनी के बॉस ने शादी का झूठा वादा कर अपनी ही महिला इम्पलॉई से कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने करीब तीन साल तक महिला का फिजिकल टार्चर किया। इस दौरान पीडि़ता गर्भवती भी हुई और उसने एक बच्चे (लडक़े) को जन्म दिया।
लेकिन आरोपी बाद में बच्चे को अपनाने और उसे पिता का नाम देने से इंकार कर दिया और शादी करने से भी मना कर दिया। आरोनी ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और उससे शादी नहीं कर सकता।
अब पीडि़ता के बेटा करीब दो साल का है। दैनिक जागरण की रिपोर्ट अनुसार इतना सबकुछ हो जाने के बाद महिला को जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो वह एसएसपी मोहाली के पास शिकायत लेकर पहुंची। करीब आठ महीने तक मामले की जांच चली और अब पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान पटियाला के गांव घड़ामा पत्ती समाना के अमनदीप सिंह के तौर पर हुई है। फिलहाल अमनदीप की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस उसे पकडऩे के लिए छापेमारी कर रही है।
अनमैरिड बताकर फ्रैंडशिप की..
पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जीरकपुर में स्थित लोन प्लेसमेंट दफ्तर में जॉब करती थी। यह दफ्तर अमनदीप सिंह ने खोला था। जब अमनदीप सिंह ने काम शुरू किया तो कुछ दिनों बाद ही आरोपी ने उसके साथ बातचीत शुरू कर दी। बातचीत होने पर कुछ समय बाद आरोपी ने कहा कि वह अनमैरिड है और वह उसके साथ शादी करना चाहता है। इसके बाद उनकी फ्रैंडशिप हो गई।
फिर अमनदीप ने शादी का वादा कर शारीरिक सबंध बनाने शुरू कर दिए। पीडि़ता ने बताया कि वह 2017 से अमनदीप के साथ रिलेशनशिप में है और तब से ही आरोपी उसके साथ शारीरिक सबंध बना रहा है। जुलाई 2019 में उसने एक बेटे को जन्म दिया। इसके बाद जब पीडि़ता ने अमनदीप को उनके बच्चे को पिता का नाम देने के लिए शादी करने के कहा तो उसने बताया कि वह शादी नहीं करवा सकता क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा है।
पैसे और फ्लैट देने का किया वादा..
पीडि़ता ने बताया कि बच्चा होने के उसने अमनदीप को शादी के लिए कहा तो उसने एक फ्लैट और 10 लाख रुपये कैश देने का वायदा किया। लेकिन पैसा तो दिया नहीं उलटा मारपीट करने लगा। बच्चे को भी परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी पीछा छुड़वाने के लिए पीडि़ता और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकियां देने लगा। जिसके बाद पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत दी।
मामले के संबंध में जीरकपुर पुलिस ने बताया कि डीडीए लीगल की राय के बाद एसएसपी मोहाली के आदेशों पर आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 376 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।