Home » Others » HSSC का नाम बदलकर हरियाणा सुपर स्कैम कमीशन रखा जाएं: युवा कांग्रेस

HSSC का नाम बदलकर हरियाणा सुपर स्कैम कमीशन रखा जाएं: युवा कांग्रेस

पंचकूला में आज हरियाणा युवा कांग्रेस ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के हैडक्वार्टर का घेराव किया । हालांकि पुलिस ने इस मौके पर पंचकूला में भारी पुलिस बल तैनात किया था। पुलिस ने बैरिगेटिंग लगाकर कार्यकत्ताओं को रोकने का प्रयास किया। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने बैरिगेट्स को तोड़कर मुख्यालय का घेराव किया।

एनएयसूआई हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने मनोहर सरकार व आयोग के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की।

उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के अंदर लगातार पिछले सालों से भष्ट्राचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज युवा कांग्रेस के कार्यकत्ता इसी स्कैम को लेकर रोष प्रदर्शन कर रहें हैं।

मेल कांस्टेबल को पद को लेकर हजारों की संख्या में युवाओं को पेपर देना था लेकिन सरकार अब पेपर लीक होने पर परीक्षा रदद कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हम इसी को लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का नाम बदल कर हरियाणा सुपर स्कैम कमिश्र रख रहें हैं और इसके लिए बकायदा स्मृति चिन्ह देकर विभाग को सम्मानित भी कर रहें हैं।

काबिलेजिक्र है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 7 अगस्त 2021 और 8 अगस्त 2021 को पुलिस कांस्टेबल पुरुष भर्ती की परीक्षा आयोजित की गई थी। लेकिन 7 अगस्त 2021 को ही इस परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के चलते आयोग द्वारा इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट अनुसार कैथल, हिसार, अम्बाला आदि जगहों पर आंसर-की पहले ही सामने आ गई। इसके बाद शाम को हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने शनिवार के साथ-साथ रविवार को होने वाली परीक्षा भी रद्द कर दी। परीक्षा की अगली तारीख बाद में घोषित की जाएगी। सबसे पहले कैथल में परीक्षा की आंसर-की 12 लाख रुपए में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ। इस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए ।

उधर, पेपर लीक होने के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन को बर्खास्त करने की मांग की है। कमीशन सालाना 25 करोड़ रुपए अपनी सीक्रेसी पर खर्च करता है। जबकि, 2021 में ही यह दूसरा मौका है जब पेपर लीक हुआ है। 9 जनवरी को ग्राम सचिव की परीक्षा भी पेपर लीक होने की वजह से रद्द करनी पड़ी थी।

वहीं विपक्ष अब कर्मचारी चयन आयोग व भाजपा सरकार पर निशाना साधा रही है ।