Home » Videos » पंचकूला कॉलेजों में 12 से 20 अगस्त तक होगी एडमिशन, 1 सितंबर से क्लासेस शुरू

पंचकूला कॉलेजों में 12 से 20 अगस्त तक होगी एडमिशन, 1 सितंबर से क्लासेस शुरू

पंचकूला जिले के कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरियाणा हायर एजुकेशन की ओर से कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित कर दी गई है। 12 अगस्त से 20 अगस्त तक कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

वहीं दैनिक भास्कर के अनुसार 13 अगस्त से 22 अगस्त तक ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम होगा। जिसके बाद 25 अगस्त को कॉलेजों की ओर से पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पहली लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को 25 से 28 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी।

दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को जारी होगी। इनमें शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को 30 से 31 अगस्त तक कॉलेज फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी।
जबकि 1 सितंबर से कॉलेज में क्लासेस लगने शुरू हो जाएंगे। बाकी जो सीटें बचेंगी, उनके लिए 1 सितंबर को दोबारा एडमिशन पोर्टल खोला जा सकता है।

पंचकूला के कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट को dheadmissions.nic.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देना होगा। ऑनलाइन आवेदन के दौरान 12वीं क्लास के सर्टिफिकेट सहित अन्य डाक्यूमेंट्स भी अटैच करने होंगे।

ये डॉक्यूमेंट जरूरी…

  1. पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी
  2. सिग्नेचर की स्कैन कॉपी
  3. 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  4. कैरेक्टर सर्टिफिकेट
  5. आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
  6. रिजर्व कैटेगरी के सीटों के लिए सरकार की ओर से निर्धारित डाक्यूमेंट्स देने होंगे।