आज चंडीगढ़ में किसान नेता राकेश टिकैत सेक्टर 17 के मटका चौक पर आकर रोष प्रदशर्न करेगें। जबकि प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के सख्त निर्देशों पर धारा 144 लागू की गई है। इसके तहत बिना प्रशासनिक अनुमति चार से ज्यादा लोगों के जुटने पर पाबंदी हैं। बावजूद बिना अनुमति ही किसान नेता राकेश टिकैत चंडीगढ़ के मटका चौक पर आज शाम पहुंचने वाले हैं।
दैनिक जागरण के न्यूज़ पोर्टल पर बताया गया है कि टिकैट किसान आंदोलन को समर्थन करने वालों लोगों को संबोधित भी करेंगे। वहीं, सुबह से ही चंडीगढ़ में हलचल शुरू होने के साथ समर्थकों के जुटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।
जबकि समर्थकों ने धारा 144 लागू होने के सवाल पर जवाब दिया कि भाजपा सहित अन्य पार्टियों के नेताओं के लिए धारा लागू नहीं है, जबकि अपनी बात रखने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने का एक तरीका है।
वहीं, किसान आंदोलन के समर्थन में मटका चौक पर बीते कुछ महीने से बैठे बाबा लाभ सिंह ने तंबू लगाया हुआ है। पिछले दिनों उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था , लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया।
समर्थको ने पुलिस स्टेशन के आगे प्रदर्शन किया था और बाबा लाभ सिंह को रिहा करवाकर दम लिया था।