Home » Others » बलटाना-एकता विहार में डायरिया से 2 की मौत, पेयजल में सीवर मिलने से बिगड़े हालात

बलटाना-एकता विहार में डायरिया से 2 की मौत, पेयजल में सीवर मिलने से बिगड़े हालात

बुधवार को जीरकपुर के बलटाना की एकता विहार कालोनी में डायरिया के 24 नए केस दर्ज किए गए हैैं। देर रात तक बीमार होने वालों का आंकड़ा 27 पहुंचा गया है। वहीं अब तक डायरिया से दो लोगों की मौत हो चुकी है। लोकल रैजीडेंट की मानें तो अब तक 44 से अधिक मरीज जीएमसीएच- 32 और पंचकूला के हॉस्पिटल में एडमिट हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक हैल्थ डिपार्टमेंट की ओर से डोर टू डोर जाकर लगातार निवासियों को डायरिया के प्रति अवेयर किया जा रहा है और मैडिसन बांटी जा रही है। वहीं बीमार पेशंट्स को ढकोली के हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के लिए भेजा जा रहा है।

वहीं डिपार्टमेंट की ओर से जहां पर पाइप लाइन की लीकेज थी, उसके रिपेयर करने का काम बुधवार को बिजली कट लगने के कारण कम्पीट नहीं हो पाया। अभी लोगों को पीने का पानी म्युनिसिपल काउंसिल की ओर से टैंकर के माध्यम से मुहैया करवाया जा रहा है।

बलटाना एकता विहार निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उनके घर के पास पानी का टैंकर नहीं पहुंच रहा है, उन्हें मजबूरन खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनके घर में चार लोग डायरिया के मरीज हैं। मनोज कुमार ने बताया कि पानी की पाइप लाइन को म्युनिसिपल काउंसिल ने सही करवा दिया है, लेकिन अभी क्लोरिशनेशन चलते 24 घंटे तक कॉलोनी वासियों को पानी पीने के लिए मना किया गया है। इसके अलावा देव राज ने बताया कि अभी भी सीवरेज का पाइप लाइन म्युनिसिपल काउंसिल ने नहीं सही करवाया है, नतीजा सीवरेज लीक कर रहा है। ऐसे ही रहा तो आने वाले समय में लोगों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।