Home » Others » किन्नौर में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, निगुलसरी पहुंचे सीएम जयराम, 13 शव बरामद, पत्थरों का गिरना जारी

किन्नौर में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, निगुलसरी पहुंचे सीएम जयराम, 13 शव बरामद, पत्थरों का गिरना जारी

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बार फिर लोगों पर मौत का पहाड़ टूटा है। बुधवार सुबह करीब 12 बजे निगुलसरी के पास यात्रियों से भरी HRTC बस (NH25A-3048), टिपर, दो कारों, सूमो और अखबार की गाड़ी पर चट्टानें गिर गईं, जिसमें कुल मिलाकर 13 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है । रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है जिसमें करीब 14 घायलों को मलबे से निकाल लिया गया है। आज सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से तेज हो गया है।

बस के ड्राइवर-कंडक्टर समेत 13 घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भावानगर पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। दिन में राहत-बचाव कार्य तेजी से चलता रहा लेकिन बारिश ने भी बचाव कार्य में बाधा डाली।

पीएम से लेकर होम मिनीस्टर व सीएम ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोन कर राहत और बचाव कार्य की जानकारी ली है। पीएम मोदी ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। शाह ने भी आईटीबीपी के डीजी से बात कर मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम जयराम ने किया  आज सुबह हवाई दौरा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को किन्नौर जिले में निगुलसरी का हवाई निरीक्षण किया। सीएम जयराम का हेलीकॉप्टर एसजेवीएनएल के झाकड़ी स्थित हेलीपेड पर उतरा। इसके बाद वे सड़क मार्ग से घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

उन्होंने कहा लोगों को सुरक्षित निकालने में हमें सफलता प्राप्त हुई है लेकिन कई अमूल्य जिंदगियों को हम नहीं बचा सके जिसका हमें अत्यंत दुख है।

घायलों के उपचार के लिए निकट के अस्पताल में व्यवस्था कर दी गई है। एंबुलेंस भी उपलब्ध करवा दी हैं। बुधवार से ही जिला किन्नौर के डीसी और एसपी पूरी टीम के साथ तैनात हैं।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि किन्नौर जिले में भूस्खलन बेहद परेशान करने वाला है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रभावित क्षेत्र में हरसंभव मदद करने के लिए कहा है।