बॉलीवुड स्टार और पंजाब के गुरदासपुर के सांसद सनी देओल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार सांसद सनी देओल ने सुजानपुर विधायक दिनेश सिंह बब्बू को थार गाड़ी की जल्द डिलीवर के लिए महिंद्रा फोर व्हीलर के डीलर को अपने लेटर पैड पर सिफारिश पत्र भेजा है। हालांकि, यह पत्र फरवरी में डीलर को भेजा था। लेकिन सोशल मीडिया पर अब यह पत्र वायरल हो गया है।
इसी को लेकर तमाम विरोधी पार्टियां सनी देओल को घेर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी सनी देओल को यूजर काफी ट्रोल हो रहे हैं। तरह तरह के कॉमेंट लिखे जा रहे है।
लोग उनकी फिल्मों के सीन को ‘थार’ और विधायक दिनेश बब्बू से जोडक़र मीम्स बना रहे हैं।
यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव वरुण कोहली का कहना है कि अगर सांसद साहब एक कार दिलवाने के लिए कंपनी को पत्र जारी कर सिफारिश कर सकते हैं तो फिर केंद्र सरकार को पत्र भेज कर कृषि कानूनों को रद्द करने की सिफारिश क्यों नहीं करते।
डीलर को लिखे पत्र में सनी देओल ने लिखा है कि विधायक दिनेश सिंह बब्बू ने अपने परिवार के लिए एक काले रंग की महिंद्रा थार डीजल मॉडल 20 जनवरी को बुक की थी। बकायदा बुकिंग के लिए 21 हजार रुपये भी दिए हैं।
उन्होंने लिखा कि दिनेश सिंह बब्बू मेरे करीबी परिचित हैं। उन्हें गाड़ी की तुरंत जरूरत है। इसलिए वह विनती करते हैं कि उन्हें बारी से पहले ही प्राथमिकता के आधार पर डिलीवरी दी जाएं।