पंजाब के अमृतसर में टिफिन बम मिलने के बाद ट्राईसिटी पुलिस अर्लट हो गई है। गौर हो कि 15 अगस्त के मद्देनजर पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली पूरी तरह से सावधान और सजग हो गई है।
गौर ही कि पंजाब के रंजीत एवेन्यू अमृतसर के पॉश इलाकों में शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल और डीसीपी मुखविंदर सिंह भुल्लर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इसके अलावा सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया है।
Punjab: A grenade found outside a house in Amritsar’s residential area, Ranjit Avenue. Bomb Detection and Disposal Squad is present at the spot. Details awaited.
— ANI (@ANI) August 13, 2021
वहीं पंचकूला और चंडीगढ़ पुलिस जहां सर्च अभियान चलाकर रोजाना सैकड़ों संदिग्धों को हिरासत में लेकर तलाशी कर रही है। वहीं मोहाली पुलिस ने एक बार फिर से मकान मालिकों को अपने घरों में रखे किराएदारों की वेरिफिकेशन एक सप्ताह के अंदर करवाने की हिदायत दी हैं। मोहाली पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने साफ किया है कि किराएदार की वेरिफिकेशन नहीं मिली तो मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
वहीं जिले के डीसी गिरीश दयालन भी इसको लेकर गंभीर है। उन्होनें निर्देशों में कहा गया है कि शहर के अलावा नगर परिषदों, पंचायतों, गांवों के अधीन आने वाले क्षेत्रों के लोग जिन्होंने किराएदार रखे हैं, वे पुलिस वेरिफिकेशन करवाए। एक सप्ताह के अंदर अंदर किराएदार नौकर की सूचना पुलिस को देना अनिवार्य है। जिले के एसएसपी को इन निर्देशों की पालना करवाने के लिए कहा गया है।
दैनिक भास्कर की छपी खबर के मुताबिक कोविड के दौरान मोहाली में किराएदारों की वेरिफिकेशन लगातार कम हो रही है। इस साल की छमाही में अब तक सिर्फ सात हजार के करीब मालिकों ने किराएदारों का वेरिफिकेशन करवाया है। मोहाली में बढ़ रहे क्राइम व 15 अगस्त के मद्देनजर मोहाली पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान होटलों की चेकिंग के अलावा सोसायटियों की चेकिंग भी जा रही है। जिन लोगों की ओर से किराएदारों व नौकरों की जानकारी नहीं दी गई, उन्हें जल्द से जल्द वेरिफिकेशन करवाने के लिए कहा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने होटल मालिकों को भी निर्देश दिए हैं कि वे किसी को भी रूम किराए पर देने से पहले उसकी बेहतर तरीके से जांच पड़ताल करें। किसी भी संदिग्ध की जानकारी फौरन पुलिस को दी जाए।