आज चंडीगढ़ के मटका चौक पर अंगहीन भलाई यूनियन पंजाब के सदस्यों की ओर से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदशर्न किया गया है। हालांकि चंडीगढ़ पुलिस ने 15 अगस्त के मद्देनजर सिक्योरिटी के हिसाब से प्रर्दशन कर रहे लोगों को बसों में भरकर रैली ग्राउंड सेक्टर 25 भेजा गया है।
वहीं यूनियन प्रधान मंगल सिंह का कहना है कि वे पिछले 19 दिनों से धरना प्रदर्शन कर चुके है, जहां पर उनके मांग पत्रों को लेकर पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू से लेकर सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह तक उनकी मांगों को पूरा करने की बात कहते है लेकिन कोई काम नहीं करवा पा रहा है।
ऐसे में अंगहीन भलाई यूनियन पंजाब के सदस्यों ने आज चंडीगढ़ के मटका चौंक पर आकर पंजाब सरकार को जगाने को प्रयास किया है। यूनियन प्रधान ने बताया कि पंजाब के अंगहीनों को सरकार की ओर से किसी प्रकार की सहायता नहीं दी जा रही है, जिससे वे काफी परेशान हो गए है।
उन्होंने बताया कि गुजारा भत्ता भी काफी कम है और उनके हिस्से की नौकरियां किसी और लोगों को बांटी जा रही है।
यूनियन प्रधान ने बताया कि उनकी मांग है कि अकाली-भाजपा सरकार की ओर से 19 हजार 500 लोगों को भर्ती किया गया था जिसमें से एक भी अंगहीन नहीं था। उन्होंने कहा कि कंट्रैक्ट बेस, अंडर रिसोर्स व डीसी रेट पर भर्ती करते समय अंगहीनों का 4 फीसदी हिस्सा दिया जाए।
उन्होंने बताया कि अंगहीन व्यक्तियों को पढ़ाई का वजीफा 4 हजार रुपए प्रति माह किया जाए,अभी कम पैसों के बीच अंगहीन अपनी पढ़ाई सही तरीके से नहीं कर पा रहे। अभी भी उन्हें 200 रुपया प्रति माह मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि 2002 के बाद कोई बढ़ौतरी नहीं की गई है। अंगहीनों को मिलने वाले गुजारा भत्ता जो अभी 1500 रुपए मिल रही है उसे बढ़ा कर 4 हजार रुपए करने की मांग की गई। अंगहीनों को सरकारी बसों में किराया फ्री किया जाए।