Home » Others » अब पंजाब में भी Entry के लिए RTPCR Report लानी हुई जरूरी

अब पंजाब में भी Entry के लिए RTPCR Report लानी हुई जरूरी

हिमाचल के बाद पंजाब ने भी राज्य में दाखिल होने वाले लोगों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट जरूरी कर दिया है। आप को बता दें कि कोरोना के मामले एक बार फिर बढऩे लगे हैं। इसी को देखते हुए अब राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं।

यह आदेश मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोविड रिव्यू बैठक के बाद लिया है। यह आदेश हिमाचल प्रदेश और जम्मू में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया था।

पंजाब में अब एंट्री के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा। कोविड रिव्यू बैठक में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह आदेश जारी किए हैं। कोविड नियमों का यह आदेश सोमवार से लागू माना जाएगा।

पंजाब में अब कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। 24 घंटे में संक्रमण के 89 नए मामले सामने आए हैं। अच्छी बात यह रही कि एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। शुक्रवार को संक्रमण दर 0.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। अभी तक पंजाब में 599846 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 16334 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

पंजाब के स्कूलों में बढ़ रहे कोविड के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि केवल वही टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ स्कूल में आ सकेगा जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन स्टडी का ऑप्शन स्टूडेंट्स के पास पहले की तरह रहेगा। मुख्यमंत्री ने टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए कहा है कि इनके लिए विशेष कैंपों का आयोजन किया जाए।