जीरकपुर के मशहूर सेठी ढाबे के मालिक सोनू सेठी द्वारा सिख धर्म की बाणी की तुकों की बेअदबी करने के आरोप में जीरकपुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। देश भर में सिख जत्थेबंदियों द्वारा वीडियो वायरल होने के बाद सोनू सेठी के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई थी।
जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना जीरकपुर के एसएचओ ओंकार सिंह द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आईपीसी धारा 295 ए के तहत केस दर्ज कर सोनू सेठी को अरेस्ट कर लिया है। वहीं, मामले में तीन महिलाओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। जिनमें एक चंडीगढ़ की महिला आरजे भी शामिल हैं। पुलिस मामले में महिलाओं को भी अरेस्ट कर सकती है।
मामले के सबंध में शिकायतकर्ता जसविंदर सिंह राजपुरा ने शिकयत दी थी कि सोनू सेठी द्वारा तीज त्यौहार मनाने के उपलक्ष्य में जीरकपुर में अपने ढाबे पर पवित्र वाणी की तुकों को अपने तरीके से गाकर महिलाओं को सुनाया था। जिस पर महिलाओं ने डांस किया और सोनू सेठी द्वारा इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था।
वीडियो के वायरल होने के बाद सिख संगतों द्वारा इसका विरोध किया गया। उन्होंने कहा की सिख धर्म के खिलाफ यह धीमी गति से की जा रही एक साजिश है, जिसे बर्दाश्त नही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई को पूर्ण ढंग से करेंगे और दोषियों को सजा दिलाकर रहेंगे।
शिकायतकर्ता जसविंदर सिंह ने कहा कि वीडियो में जो महिलाएं नजर आ रही हैं उन्होंने अपनी शिकायत में उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए लिखा है।
इस मामले के सबंध में थाना जीरकपुर के एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ ने कहा कि शिकायतों व वायरल वीडियो के आधार पर सेठी ढाबे के मालिक विजय कुमार उर्फ सोनू सेठी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है।