पंचकूला के सेक्टर 10 में केसी क्रॉस रोड लाईट प्वाईंट पर बना एक गड्ढ़ा हादसों को दावत दे रहा हैं लेकिन पंचकूला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वहीं एक राहगीर ने मौके की नजाकत को देखते हुए एक साइन बोर्ड बनाकर जरूर लगा दिया है ताकि कोई अंजान हादसे का शिकार ना बन जाएं। वहीं बारिश के दौरान यह लाइट प्वाईंट्स पुरी तरह पानी से डुब जाता है और फिर उसके बाद अकसर टू व्हीलर्स हादसे का शिकार बनते हैं।
राहुल चड्ढा नाम के यूजर ने टविटर पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को 13 अगस्त को टैग कर शिकायत भेजी थी लेकिन जबाव तो आया पर आज चार दिन बीत जाने के बाद कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
Respected CM sir this is to bring to your notice a big hole at K.C cross road lights which has caused serious accidents due lack of visibility during rain kindly look into the matter . Thanks @mlkhattar @pklsamachar pic.twitter.com/Qm0mkaQKaD
— Rahul chadha (@Rahulchadha66) August 13, 2021
जबकि सीएम ऑफिस तत्काल कार्य करने का आश्वसन देता है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि भाई इसे ढक़ दो जब तक यह ठीक ना हो। अब देखना है कि प्रशासन अपनी नींद से कब तक जागता हैं।