टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीताने वाले हरियाणा के जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज अपने घर पानीपत लौट रहे हैं और यहां उनका शानदार स्वागत किया जा रहा है। समालखा से अपने गांव खांडरा के लिए निकले तो जगह-जगह पर उनका भव्य स्वागत किया गया। लोग फूल बरसाकर अपने चहेते एथलीट को आशीर्वाद दे रहे हैं।
हालांकि परिवार ने किसी नेता-मंत्री और प्रशासनिक अधिकारी को आमंत्रित नहीं किया है। लेकिन, मंत्री और अधिकारी बधाई देने आ सकते हैं। आसपास के सात गांवों के 20 हजार से ज्यादा लोगों का खाना बनाया गया है। नीरज को सम्मानित करने के लिए गांव में स्टेज बनाया गया है।
नीरज के घर के आसपास की गलियों में एलईडी लगाई गई ताकि आए हुए मेहमान व गांववासी एक जगह खड़े होकर नीरज को देख सकें। नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि स्टेज पर फेडरेशन, उनके मैनेजर समेत अन्य पांच से छह लोग ही बैठेंगे। इनके अलावा किसी को भी सुरक्षा घेरे के पार नहीं जाने दिया जाएगा।
वहीं नीरज के गांव खंडरा से 5 किलोमीटर पहले गांव खुखराना के लोग चांदी का भाला लेकर नीरज को भेंट करने पहुंचे।
नीरज की मां सरोज चोपड़ा ने बताया कि वह बहुत खुश हैं। सुबह उठकर नीरज के लिए देशी घी का चूरमा बनाया है और उससे ही नीरज का मुंह मीठा कराएंगी। उनको आज इतनी खुशी है कि रात को नींद भी नहीं आई। नीरज के घर के बाहर भी एक एलईडी टीवी लगाई गई है। जिसमें गांव की सारी महिलाएं उनके घर के बाहर के आंगन में बैठकर एकसाथ नीरज का कार्यक्रम देख सकेंगी और उसी गली में महिलाओं के लिए खाने की व्यवस्था की गई है।