मोहाली पुलिस ने एक ऐसे बड़े चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो देशभर में सिर्फ लग्जरी कारों को ही अपना निशाना बनाते थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 50 से भी ज्यादा लग्जरी कारों को बरामद किया हैं।
पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्रा और यूपी के इलाकों से कारें चुराई है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी हरजोत सिंह ने बीटेक इलेक्ट्रॉनिक में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद चोर गिरोह बनाया था।
दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के अनुसार जिसमें से 8 की पहचान हरजोत सिंह, राजीत सिंह निवासी विकास पुरी दिल्ली, चनप्रीत सिंह निवासी दिल्ली, गिरीश निवासी भिखीविंड तरनतारन, मनिंदर सिंह निवासी अमृतसर, राजेश कुमार निवासी पटियाला, करमजीत निवासी हरगोबिंद एवेन्यू अमृतसर, परगट सिंह निवासी पटियाला व मनदीप सिंह के रूप में हुई है। गिरोह में 8वीं से लेकर मैकेनिकल इंजीनियरिंग तक के लडक़े शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने 13 और लोगों को नामजद किया है। लेकिन उनकी गिरफ्तारी अभी होनी बाकी हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी आरोपी लग्जरी कारों को ही चुराते थे। आरोपी चोरी की कारों को पंजाब के अलावा यूपी, पुणे, महाराष्ट्र और बिहार में भी बेचता था।
शातिर कारें चुराने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते थे। स्केल से कार का शीशा खोलते या फिर पिछली खिड़की का शीशा तोड़कर गाड़ी अंदर से खोलते थे। इसके बाद जीरो किया हुआ इंजन कंट्रोल मॉड्यूल (इसीएम) का इस्तेमाल करके गाड़ी स्टार्ट कर लेते थे। चोरी की गई गाड़ी का ईसीएम डी कोड करके अगली गाड़ी चोरी कर लेते थे। पहले भी इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्राप्त हो चुकी है।