आज सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर 38 और डडूमाजरा की लाइट पॉइंट्स से सेक्टर 40 की ओर रोड पर एक ट्रक गीली मिट्टी में धंस गया। धंसने से ट्रक एक ओर झुक गया है। जिसके बावजूद लोग ट्रक के पास से गुजरते रहे। हालांकि यहां पाइप लाइन बदलने का काम चल रहा है। जिसकी खुदाई के दौरान निकाली मिट्टी से ये हालात बने हैं। लेकिन ट्रक के धंसने के बावजूद भी लोग वहां से आने जाने से रूके नहीं । जबकि ऐसे मामले में कभी भी अनहोनी हो सकती थी। ना तो वहां कोई पुलिस और ना ही नगर निगम ने इस ओर ध्यान दिया।
आपकों बता दें कि रोड के नीचे जहां पाइप को बदला गया, वहां पर फिर से मिट्टी डालकर एक तरफ रोड को चला दिया गया था। जिसके चलते ट्रक मिट्टी में फंस गया।
आज सुबह जब भारी भरकम ट्रक इस जगह के ऊपर से गुजरा तो इसका पिछला टायर मिट्टी में फंस गया। सुबह से फंसे इस ट्रक के आसपास लोगों को आने जाने से नहीं रोका जा रहा है।
वहीँ आसपास गुजरते लोगों का कहना है कि इस रोड पर सुबह लंबा जाम लग गया था। ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी अभी तक इस रास्ते को बंद नहीं किया गया है। ऐसे में अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो जिम्मेवारी किसकी बनेगी।