Home » Others » पूर्व भाजपा नेता अनिल जोशी आज ज्वाइन करेंगे शिरोमणि अकाली दल, कई बड़े चेहरे भी दिखेंगे साथ

पूर्व भाजपा नेता अनिल जोशी आज ज्वाइन करेंगे शिरोमणि अकाली दल, कई बड़े चेहरे भी दिखेंगे साथ

अमृतसर के भाजपा से निष्कासित अनिल जोशी आज शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ज्वाइन करने वाले हैं। आप को बता दें कि एक माह पहले ही भाजपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया था कि भाजपा के साथ लंबे समय तक जुडक़र जनता की सेवा की लेकिन तीनों कृषि कानूनों के मामले पर वह अपने जमीर की आवाज को नहीं दबा पाए। भले ही भाजपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया पर वे पंजाब की सेवा को समर्पित रहेंगे।

लेकिन अब वह अकेले ही नहीं, बल्कि अपने साथ कई ऐसे नेताओं को साथ लेकर जाएंगे, जिससे अकाली दल को शहरों में मजबूती मिलने वाली है। वहीं इन हिंदू चेहरों के साथ अकाली दल अब सेकुलर पार्टी के तौर पर भी अपनी छवि को चुनाव में किस्मत अजमाएगा। सुत्रों के अनुसार भाजपा को इससे काफी नुकसान होगा।

जानकारी के अनुसार भाजपा के कुछ सीनियर नेताओं ने भी अनिल जोशी से संपर्क करने का प्रयास किया और उन्हें समझाने की भी कोशिश की। लेकिन जोशी वीरवार की शाम ही अमृतसर से चंडीगढ़ पहुंच चुके हैं। उनके साथ कितने सीनियर नेता अकाली दल ज्वाइन करेंगे, इसके बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। लेकिन दैनिक भास्कर की खबर अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 से 15 के करीब भाजपा के नेताओं का अकाली दल में जाना तय है।

बताया जा रहा है कि भाजपा से निकाले जाने के बाद जोशी अपने समर्थकों को जुटाने के लिए होशियारपुर, बटाला, लुधियाना, अमृतसर और तरनतारन में कार्यकत्ताओं से मुलाकतें की। लेकिन आज पूरी तरह से पता चल जाएगा कि भाजपा के कितने कार्यकत्ताओं के साथ अकाली दल में शामिल होगें।