जीरकपुर-कालका हाईवे पर सेक्टर 12ए और सेक्टर-20 के पुल पर रोजाना लगने वाले ट्रैफिक जाम से जल्द छुटकारा मिलने वाला है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और पंचकूला एमएलए ज्ञान चंद गुप्ता की पहल से भारतीय राष्ट्र्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने इन जगहों पर व्हीकल अंडरपास बनाने की हामी भरी है।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा खर्च वहन किया जाएगा। जिसके निर्माण पर करीब 25 करोड़ खर्च होंगे। पंचकूला के विकास कार्यो को लेकर वीरवार को विधानसभा सचिवालय में आयोजित बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी ने एमएलए ज्ञान चंद गुप्ता को जानकारी दी।
इस अंडरपास बनने से दिल्ली और पटियाला जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-12ए और इंडस्ट्रियल एरिया की सडक़ से सीधे हाईवे पर चढ़ सकेगा। ज्ञान चंद गुप्ता ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट से पंचकूला की सीधी कनेक्टिविटी के लिए नियो मेट्रो और स्पेशल कॉरिडोर पर भी चर्चा की। यह स्पेशल कॉरिडोर सेक्टर-17 व 18 से शुरू होकर रेलवे लाइन के नीचे से गुजरता हुआ मक्खन माजरा और रायपुर खुर्द गांवों से होता हुआ चंडीगढ़ एयरपोर्ट से जुड़ सकता है।
वहीं बैठक में मेयर कुलभूषण गोयल और डीसी विनय प्रताप भी मौजूद रहे। अब प्राधिकरण यह निर्माण जल्द करवाएगा।
निर्देश तो जारो हो गए है लेकिन बनेगा कब?
जनता का कहना है कि नेताओ द्वारा ऐसे वादे कई बार किये जा चुके है। लेकिन कब शुरू होगा उसका कोई अता पता नहीं है। ऐसे ही सेक्टर-19 रेलवे ओवर ब्रिज का काम पिछले तीन सालो से चल रहा है जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जिस कारन जनता को पंचकूला से सेक्टर-19 और बलटाना जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।