Home » Others » मोहाली में 28 दिन बाद कोरोना से 1 की जान गई, 7 नए पॉजिटिव केस मिले

मोहाली में 28 दिन बाद कोरोना से 1 की जान गई, 7 नए पॉजिटिव केस मिले

मोहाली में 28 दिन के बाद शुक्रवार को एक व्यक्ति की कोरोना महामारी से मौत हो गई, जबकि 7 लोग कोरोना संक्रमित मिल हैं। इस बात को डीसी गिरीश दियालन ने कंफर्म करते हुए बताया कि कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या अब 1058 तक पहुंच गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अभी कोरोना का खतरा पुरी तरह से टला नहीं हैं। महामारी भले ही कमजोर पड़ गई है, लेकिन खतरा अभी तक बरकरार है।

ऐसे में महामारी से बचने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोग अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। इसके लिए कई जगह टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें।

जानकारी के मुताबिक शहर में कोरोना की दूसरी लहर पूरी तरह कमजोर पड़ गई है। मोहाली अर्बन एरिया से लेकर प्रत्येक सब डिवीजन में मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही थी। साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 40 तक पहुंच गई थी। लेकिन कुछ समय से लगातार केस बढ़ रहे हैं।

इसी बीच 28 दिन बाद व्यक्ति की मौत हुई। प्रशासन की ओर से इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई। हालांकि इस दौरान 8 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, संक्रमित हुए 7 लोगों में ढकोली से एक, घडुआं से एक, खरड़ से तीन और मोहाली अर्बन एरिया से दो केस आए हैं।

जिले में अब तक कोरोना के 68558 केस सामने आ चुके हैं और इनमें से 67446 मरीज ठीक हुए हैं। जिले में अभी 54 मरीज एक्टिव रह गए हैं।