Home » Uncategorized » पंचकूला में नेशनल हाइवे से हटाए अवैध कब्जे, मकानों-दुकानों पर चलाई जेसीबी

पंचकूला में नेशनल हाइवे से हटाए अवैध कब्जे, मकानों-दुकानों पर चलाई जेसीबी

पंचकूला के नेशनल हाईवे 7  (National Highway-7) की जगह पर अवैध ढंग से बने मकानों-दुकानों को रामगढ़ में गिराया गया। बता दें कि नेशनल हाईवे 7 (पुराना एनएच-58) ऋ षिकेश, देवप्रयाग, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, चमोली, जोशीमठ और बद्रीनाथ के हिंदू तीर्थस्थलों को देहरादून और चंडीगढ़ से जोड़ता है। लेकिन पंचकूला के दोनों तरफ 30-30 मीटर जगह हाईवे की है, जिला पंचकूला के कस्बा रामगढ़ में काफी समय से अवैध मकान-दुकानें बनाई जा रही थीं, उसी को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने इन दुकानों-मकानों पर कार्रवाई की है।

नेशनल हाई-वे के इंजीनियर गगन ने बताया कि कोर्ट के आदेशों के अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ ड्राइव चलाई गई है, जो भी मकान-दुकान 30 मीटर के दायरे में आता है, सब को गिरा दिया जाएगा, क्योंकि इससे पहले भी इन सभी को दो-दो बार हाई-वे की तरफ से नोटिस दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह ड्राइव 8 दिन तक चलेगी। पंचकूला से लेकर जलोली तक हाईवे की सभी अवैध कब्जे खाली करवाने है।

आप को बता दें कि हाइवे पर लोगों ने कब्जा कर के मकान-दुकानें खड़ी कर ली हैं, इन सभी को खाली करवाया जाएगा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट जसविंदर रंगा ने बताया कि एनएच के 30 मीटर दोनों तरफ खाली करवाया जाएगा। यह कोर्ट का आदेश है किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

वहीं इस कार्रवाई को लेकर दुकानदार कश्मीर सिंह ने आरोप लगाया है कि जब हाईवे की जगह 30-30 मीटर है, तो उसकी दुकान तो 36 मीटर दूर है इसके लिए हम मंगलवार को नेशनल हाई-वे अथॉरिटी से जरूर मिलेंगे।

Picture and source : DH