चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में पिकाडली चौक पर सोमवार को तेज रफ्तार एंबुलेंस चालक ने रेड लाइट पर छह वाहनों को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद एंबुलेंस चालक फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान आशू राम उम्र 36 साल को तौर पर हुई है। वह पंजाब के बरनाला स्थित हंडिया रोड का रहने वाला बताया गया है।
वहीं, सेक्टर-34 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304 (जानबूझकर लापरवाही करने, जिसमें किसी की जान भी जा सकती है) के साथ अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस आज जिला अदालत में पेश करेगी।
आप को बता दें कि इस हादसे में सेक्टर-24 रहने वाले राजकुमार, जीरकपुर निवासी गौरी शंकर, सेक्टर-45 निवासी सर्वेश, मोहाली निवासी रणवीर सिंह, सेक्टर-45 निवासी हरसिमरन कौर और एक्टिवा पर पीछे बैठे सेक्टर-45 के रहने अरशद गंभीर घायल हो गए। वहीं इलाज के दौरान अरशद की मौत हो गई थी। आरोपी एंबुलेंस चालक ने ग्रीन लाइट की इंतजार में खड़ी एक कार, तीन एक्टिवा और दो ऑटो में टक्कर मारी थी।