मनीमाजरा में दुकान बंद कर पंचकूला घर जा रहे बाईक सवार दुकानदार को सडक़ पर गिराकर दो अज्ञात लुटेरे करीब डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गए। घटना वीरवार रात करीब 10.10 बजे की है।
वारदात स्थल से महज कुछ ही दूरी पर पुलिस ने नाका लगा रखा था, जिसके बावजूद भी लुटेरे भागने में सफल रहे। उधर, लूट की सूचना पाते ही मनीमाजरा थाना प्रभारी नीरज सरना मौके पर पहुंचे और दुकानदार के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंचकूला सेक्टर-17 में रहने दुकानदार कपिल ने बताया कि वह मनीमाजरा ओल्ड रोड पर करियाना की दुकान चलाते है। वीरवार देर रात करीब 9.30 बजे दुकान बंद कर जब वह अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे कि फन रिपब्लिक लाइट प्वाइंट के समीप पहुंचे तो अचानक किसी ने उनकी बाइक के पिछले पहिए में रस्सी फंसा दी। बाइक अनियंत्रित होकर आगे पेड़ से टकरा गई और वह औंधे मुंह नीचे गिर पड़े।
कपिल ने बताया कि जमीन पर गिरने से बुरी तरह घायल हो गए। तभी बाइक सवार दो युवक और अन्य राहगीर मदद के लिए आए और इसी बीच मदद के बहाने दो युवकों जिन्होंने अपना मुंह ढक़ा हुआ था उसके हाथ से बैग ले लिया ओर पंचकूला की ओर फरार हो गए। बैग में दुकान पर हुई बिक्री के करीब डेढ़ लाख रुपये थे।
पुलिस के अनुसार, वारदात अंजाम देने से पहले लुटेरों ने कपिल की रेकी की होगी। उन्हें पहले से ही पता था कि कपिल रोजाना इस रास्ते दुकान से नकदी लेकर घर जाता है। खास बात यह है कि वारदात उस समय हुई जब चंडीगढ़ पुलिस ने विशेष तौर पर पूरे शहर में नाके लगा रखे थे और हर आने-जाने वाहन की चेकिंग करने का दावा किया जा रहा था। पूरे शहर के थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ नाकों पर शाम 7.30 बजे से तैनात थे। बावजूद शहर में इतनी बड़ी लूट की घटना हो गई।