चंडीगढ़ : सेक्टर-18 की गवर्नमेंट प्रेस बिल्डिंग में इंडियन एयरफोर्स म्यूजियम बनने की तैयारी शुरू हो गई हैं। आप को बताते चले कि इस इमारत को चंडीगढ़ की हेरिटेज बिल्डिंग का दर्जा मिला हुआ है। इंडियन एयर फोर्स ने यूटी प्रशासन के साथ मिलकर अब यहां पर म्यूजियम बनाने की अपनी प्लानिंग कर ली हैं। प्रशासन के अधिकारियों का मानना है कि इस म्यूजियम के बनने से बच्चों में भारतीय वायुसेना को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और सेना में जाने का जज्बा भी जागेगा।
हालांकि इससे पहले यहां विंटेज कार एडं बाइक म्यूजियम बनाने के प्रयास किए जा रहे थे।
गवर्नमेंट प्रेस बिल्डिंग में बनने वाले म्यूजियम में वायुसेना के विमानों के मॉडल और हथियार प्रदर्शित किए जाएंगे, लेकिन बड़ा आकर्षण फ्लाइट सिम्युलेटर होगा, जो लोगों को एक विमान में होने का अनुभव प्रदान करेगा।
चंडीगढ़ में बनेगा देश का ऐसा दूसरा म्युजियम
इससे पहले केरल के तिरुवंतपुरम के गांव अक्कुमल में भी वायुसेना ने एक म्यूजियम बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वहां पर एक रिटायर्ड मिग-27 लड़ाकू विमान भी डिस्पले के लिए रखा गया हैं। पिछले साल से वहां पर कंस्ट्रक्शन चल रही हैं।
चंडीगढ़ में बच्चों के लिए काफी अच्छा होगा। क्योंकि वह वायु सेना के विमान के मॉडल और हथियार को अपने ही शहर में देख सकेंगे। इसके अलावा फ्लाइट सिम्युलेटर, जहां बैठकर वह वायु सेना के जहाज में बैठने जैसा अनुभव भी प्राप्त कर सकेंगे।