चंडीगढ़ में ट्रैफिक रूल्स का पालन ना करने पर पकड़े जाने में अब सिर्फ ई-डिवाइस से ही चालान काटे जाएंगे। पहले कई नाकों पर पुलिस नाम, पता पूछकर चालान स्लिप में भरती थी। कई लोग ऐसे चालान में कैश देकर मौके पर ही चालान का भुगतान कर देते थे, लेकिन अब सभी चालान ई-डिवाइस और टीवीआईएस के जरिए किए जाएंगे।
डीआईजी ओमवीर सिंह ने वीरवार को सभी थाना एसएचओ व डीएसपी को आर्डर की कॉपी जारी कर दी है जिसमें साफ किया है कि वह अब मैनुअल चालान नहीं काटे जाएंगे। उनके पास जितनी भी चालान बुक हैं, उन्हें सेक्टर-29 ब पुलिस लाइन में जमा करवानी होगी। ऑनलाइन चालान शुरू होने से अब कोई भी चालान मैनुअल नहीं किया जाएगा
जानकारों के अनुसार पुलिसकर्मी cash के लेन देन से बचें रहेंगे। बता दें कि पिछले साल ट्रैफिक पुलिस लाइन पुलिस ने ऑन द स्पॉट चालान शुरू किया था।
ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर पकड़े जाने पर शहर के विभित्र नाकों पर पुलिस ई-डिवाइस के माध्यम से चालान करती है, जबकि थाना पुलिस अभी भी मैनुअल चालान बुक से चालान काटती थी। ऐसे में सुविधा ऑनलाइन पर होने पर आदेश जारी किया गया है।
इसके अलावा चौक, लाइट प्वाइंट पर लगे कैमरे व सोशल मीडिया के माध्यम से टीवीआईएस से चालान किया जाता है।