चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे-21 को आखिरकार 34 घंटे की लंबी जद्दोजहद के बाद फिर से ट्रैफिक की आवाजाही शुरू हो गई है। हाईवे के शुरू होते ही 34 घंटों से जाम में फंसे पर्यटकों और अन्य वाहन चालकों ने राहत की सांस ली । गौर हो की शुक्रवार को सड़क बंद होने से यहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। बारिश होने के कारण मलबा रुक-रुक कर गिर रहा था , जिसके कारण सड़क बहाली के कार्य में दिक्कत आ रही थी।
प्रदेश में पिछले पांच दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण वीरवार रात चंडीगढ़ -मनाली नेशनल हाईवे 21 जो कि 7 मील के समीप भारी मात्रा में पत्थर लुढक़ने से बंद कर दिया गया था। लेकिन लगातार हो रही बारिश से हाईवे को फिर से शुरू करना किसी चुनौती से कम नहीं था। वहीं अब शनिवार सुबह मौसम साफ होते ही प्रशासन की टीमों ने मौके पर मशीनरी लगाकर हाईवे को बहाल कर दिया है।
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बंद होने की स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को एसडीएम सदर रितिका जिंदल मौके पर मौजूद रहीं ।