Home » Others » मोहाली से किडनैप हुए एक साल के आयुष का सुराग नहीं, छह दिन पहले हुआ था गायब

मोहाली से किडनैप हुए एक साल के आयुष का सुराग नहीं, छह दिन पहले हुआ था गायब

छह दिन बीत जाने पर भी मोहाली के एयरोसिटी में चाय की दुकान से किडनैप किए एक साल के आयुष का अब तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि इस मामले को सुलझाने के लिए एसपी सिटी-1 हरविंदर सिंह विर्क के साथ डीएसपी सिटी-2, इंस्पेक्टर सोहाना भगवंत सिंह और सीआईए की टीम जुटी है। लेकिन दोनों बाइक सवार किडनैपरों का पुलिस को कोई अता पता नहीं लगा है। अब पुलिस ने आयुष की दादी मंजू देवी की मदद से आरोपियों का स्कैच तैयार कर सोशल मीडिया पर जारी किया है।

पुलिस की कई टीमें आसपास के गांवों में जाकर सर्च अभियान तक चला रही हैं। आप को बता दें कि मोहाली के इलाके में 30 के करीब गांव आते हैं। पुलिस टीम सभी इलाके खंगाल चुकी है। मगर अभी तक न तो कोई सुराग मिला और न पुलिस को आरोपियों की कोई सीसीटीवी फुटेज मिली है। जिससे आरोपियों के बाइक का नंबर पता लग सके।

 

किडनैपिंग का मकसद पता कर रही है पुलिस

किडनैपिंग के पीछे आरोपियों का क्या मकसद है। हालांकि अभी तक आरोपियों की तरफ से भी फिरौती की कोई कॉल नहीं आई है। पुलिस के पूछने पर बच्चे के मां बाप ने कहा कि उन्हें किसी पर शक नहीं है। वे तो रोज की तरह अपने काम पर गए थे, वारदात वाले दिन शाम को जब वापस आए तो आयुष दुकान पर नहीं था।

24 अगस्त को हुई थी किडनेपिंग 
आप को बता दें कि एक साल के आयुष को पिछले मंगलवार की शाम दो बाइक सवार किडनैप कर मौके से फरार हो गए थे। आरोपियों ने कहा था माता जी चाय पिला दिजिए, इसे मैं संभालता हूं। पुलिस को दिए बयानों में चाय की दुकान चलाने वाली महिला मंजूदेवी ने बताया था कि वह बच्चों को लेकर दुकान पर थी। अचानक आरोपियों ने आकर कहा कि माता जी आप चाय पिला दिजिए, इसे मैं संभालता हूं। इसके बाद आयुष दूसरे बच्चों के साथ खेलने लगा। दोनों युवक चाय पी रहे थे कि दुकान पर एक और ग्राहक आ गया। पता नहीं कब दोनों युवक आयुष को उठाकर ले गए। किसी को कुछ पता ही नहीं चला। थोड़ी देर बाद जब आयुष के मां-बाप दुकान पर आए और सभी बच्चों से मिले तो आयुष गायब मिला। पहले सभी ने आसपास उसकी तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो पुलिस में शिकायत दी।