पंचकूला के सेक्टर 12-ए (रैली गांव) में तीसरी मंजिल से कुदकर एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। लेकिन उसकी मौत के बाद सेक्टर-20 श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के समय पहुंचे मायके के लोगों ने शव को चिता से उठा लिया और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाकर सेक्टर-14 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।
उनकी मांग है कि जब तक मामले की जांच नहीं होगी, अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इस बीच सेक्टर-20 के शमशान घाट पर दोनों परिवारों के बीच जमकर हंगामा भी हुआ। देर शाम पति के खिलाफ मामला दर्ज होने पर मायके वालों ने नवविवाहिता का दाह संस्कार कर दिया।
पारिवारिक सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-12ए रैली गांव के रहने वाले चंदर की मानसी से शादी आठ महीने पहले हुई थी। ससुराल के लोगों का कहना है कि दोनों में किसी बात पर मामूली कहासुनी हुई थी। इसके बाद मानसी ने मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मकान की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। घायल हालत में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन पीजीआइ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं मायके वालों ने आरोप लगाया है कि मानसी की ससुराल वालों ने ही हत्या की है। मानसी के भाई पिटू ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसे दहेज की मांग को लेकर परेशान किया जाता था। उससे दहेज में व्हीकल लेने की मांग कर रहे थे। बहन को हर बार ताना दिया जाता था कि तुम्हारे परिवार वालों ने तिलक पर सिर्फ एक लाख दिया। मामले की जांच कराने की बात को लेकर मानसी का अंतिम संस्कार कराने से मना कर दिया।
मानसी की माता रामदेवी ने बताया कि मानसी के पति चंदर, सास, दो ननद पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। एसीपी विजय नेहरा ने बताया कि जांच के आधार पर जो भी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।