मोहाली में 18 साल से अधिक उम्र की कुल आबादी के लोगों को कोविड -19 की पहली खुुराक लग चुकी है। पूरे देश में इंदौर के बाद ऐसा कारनामा करने वाला मोहाली दूसरा जिला बन गया है।
पंजाब के हेल्थ मिनिस्टर बलबीर सिंह सिद्धू ने इसके लिए मोहाली जिले के लोगों के साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों को बधाई दी। साथ ही उम्मीद जताई कि वैक्सीनेशन होने से जहां कोविड का खतरा कम होगा। वहीं, एक बार फिर से लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट आएगी।
इस बारे में हेल्थ डिपार्टमेंट के स्पोकसमैन ने बताया कि साल-2011 की जनसंख्या के आंकड़ों के मुताबिक कुल बालिग आबादी 7 लाख 46 हजार 119 है। मंगलवार तक कुल आबादी का पहला टीकाकरण हो गया था।
जबकि 2 सितंबर तक 7 लाख 73 हजार 442 लोगों को कोविड-19 की पहली डोज मिल गई। टीका लगवाने वाले लोगों को 103.66 फीसदी हो गई है।
हेल्थ मिनिस्टर बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि मोहाली ने एक तरह का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने बताया कि मोहाली पंजाब का पहला जिला बन गया है। जहां पर कुल आबादी से लोगों का टीकाकरण किया गया है।
उन्होंने इसके लिए सेहत विभाग, डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और अधिकारियों को बधाई दी, क्योंकि उनके सहयोग से यह मिशन पूरा हो पाया है।
वहीं डिप्टी कमिश्नर गिरीश दियालन ने बताया कि जिले में अधिकतर आबादी ट्राईसिटी से संबंधित है। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है। वहीं, अब कोविड का दूसरा टीका लगवाने में इलाके के लोग इसी तरह से सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण मुफ्त हो रहा है।
•#Mohali scripts history; 103.66% population vaccinated with 1st dose of #COVIDVaccination
•26,000 people over & above its eligible population, vaccinated
•Becomes 1st in the State and 2nd in the country to accomplish the feat. Congratulations to all👏👏— Girish Dayalan (@GirishDayalan) September 2, 2021
जिसके संबंध में जानकारी विभाग की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है।