Home » Others » दिल्ली से नशे की खेप लेकर ट्राइसिटी में बेचने वाला चढ़ा पंचकूला पुलिस के हत्थे

दिल्ली से नशे की खेप लेकर ट्राइसिटी में बेचने वाला चढ़ा पंचकूला पुलिस के हत्थे

पंचकूला की क्राइम ब्रांच टीम ने पिंजौर गार्डन के पास से एक नशा तस्कर को 450 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पिंजौर निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई है, जो उतर प्रदेश के जिला रामपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को जिला अदालत में पेश किया, जहां से 4 दिन के रिमांड पर ले लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की है।

ता दें कि पिंजौर गार्डन के पास क्राइम ब्रांच टीम ने इंचार्ज कर्मबीर सिंह अपनी टीम के साथ नाका लगाए हुए थे। इस दौरान आरोपी वहां से गुजर रहा था कि पुलिस को देखकर पीछे भागने लगा।
पुलिस टीम को शक हुआ जिसके आधार पर पीछा करके आरोपी को हिरासत में ले लिया। जब तलाशी ली गई तो उसकी जेब से 450 ग्राम अफीम बरामद हुई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी दिल्ली से नशे को सस्ते दामों में लाकर पूरे ट्राईसिटी में सप्लाई करता था।

दिल्ली से 1000/- तोला लाकर 2500/- में करता था सप्लाई

पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अफीम को दिल्ली से 1 हजार रपए तोला खरीद कर लाता था और ट्राईसिटी में 2500 रुपए तोला सप्लाई करता था। हालांकि आरोपी ने पूछताछ में यह भी खुलासा किया है कि वह ज्यादातर कालोनियों में नशीले पदार्थों की सप्लाई करता था।

Source DB Pict. Credit Haryana Express